Continuous traffic load in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में लगातार Traffic का लोड बढ़ते जा रहा है। बढ़ती वाहनों की संख्या से पूरा Traffic System गड़बड़ा गया है।
इस समस्या को दूर करने के लिए चार नए ट्रैफिक थाने बनाए जाएंगे। इनमें खेलगांव, डेली नार्केट, पंडरा और डोरंडा में ट्रैफिक थाने बनेंगे। नये थानों के लिए एक स्कॉर्पियो, आठ बोलेरो और 18 मोटरसाइकिलों की जरूरत पड़ेगी।
इसके लिए रांची के SSP Chandan Kumar Sinha ने सात जून को पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। इसके अतिरिक्त रांची में वर्तमान में मौजूद चार ट्रैफिक थानों, ट्रैफिक एसपी, दो DSP के अलावा Sergeant Major व मेजर के लिए भी वाहनों का प्रस्ताव भेजा गया है।
किनके लिए कौन सी गाड़ी चाहिए
ट्रैफिक SP एक स्कॉर्पियो
दो ट्रैफिक DSP दो बोलेरो
ट्रैफिक सार्जेंट मेजर एक बोलेरो
जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना दो बोलेरो
कोतवाली यातायात थाना दो बोलेरो
लालपुर यातायात थाना दो बोलेरो
गाँदा यातायात थाना दो बोलेरो
यातायात सार्जेंट एक बोलेरो
यातायात दारोगा 20 बाइक
यातायात पुलिस केंद्र दो चारपहिया।