Hamas and Israel War: गाजा में हमास और इजराइल जंग जारी है। इस बीच इजराइल (Israel) द्वारा गाजा में किए गए हमलों में मारे गए बेगुनाह फिलिस्तीनी (Palestinian) के आंकड़े जारी किए हैं।
गाजा में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 36,731 हो गई है जिसमें मासूम बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली-हमास संघर्ष (Israeli-Hamas Conflict) शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी पर इजरायली सुरक्षाबलों के हमलों में फिलिस्तीनियों की मौत की संख्या बढ़कर 36,731 हो गई है, जबकि 83,530 लोग घायल हो हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में इजरायली सुरक्षाबलों के हमलों में 77 मारे गए हैं और 221 घायल हुए हैं। इजराइल द्वारा की गई भारी बमबारी और बचाव दल की कमी होने के कारण कुछ लोग अभी भी मलबे में दबे हैं।
Media Report के मुताबिक गाजा शहर में अल-शती शरणार्थी शिविर में संयुक्त राष्ट्र UNRWA द्वारा संचालित एक स्कूल पर इजरायली हवाई हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए हैं।
वहीं, इजरायली सेना का कहना है कि उसके हवाई हमलों ने वहां छिपे हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया है। गाजा में अब तक 150 UNRWA स्कूलों पर इजरायल ने हमला किया है। इन्हीं स्कूलों को विस्थापित के लिए राहत शिविर बनाया गया था।