Elections will be Held on 13 Assembly Seats of 7 states on July 10 : देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर उपचुनाव 10 जुलाई को होगा। 13 जुलाई को Result भी आ जाएगा।
ये सीटें विधायकों के इस्तीफे से खाली हुई हैं या फिर सदस्य की मौत हो गई। इन 13 सीटों में से एक बिहार की है। 4 सीटें बंगाल की और एक तमिलनाडु की है।
इसके अलावा उत्तराखंड में 2, पंजाब में एक, हिमाचल प्रदेश में 3 सीटों पर मतदान होना है।
उत्तर प्रदेश में भी 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, क्योंकि वहां के विधायक अब सांसद बन गए हैं। अब तक इन सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने कोई फैसला नहीं लिया है।
महत्वपूर्ण डेट
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 14 जून
नामांकन का आखिरी दिन- 14 जून
नामांकन पत्रों की जांच: 24 जून
नामांकन वापसी की आखिरी तारीख: 26 जून
मतदान की तारीख: 10 जुलाई
परिणाम: 13 जुलाई