अचानक शंख पुलिस पिकेट में लग गई भयंकर आग, अग्निशमन के तीन वाहन…

Central Desk
1 Min Read

Fire Broke out in the Shankha Police Picket : शहर की शंख पुलिस पिकेट में मंगलवार को लगभग ग्यारह बजे भयंकर आग लग गई।

आग इतनी तेजी से फैली कि Police Picket परिसर में रखे छोटे-बड़े वाहन जलकर राख हो गए। अग्निशमन (Fire Fighting) के तीन वाहनों ने घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाया।

CDPO श्रद्धा केरकेट्टा ने बताया कि मंगलवार को शंख पुलिस विकेट परिसर में आग लग गई। इस घटना में 40 मोटरसाइकिल, 4 टेम्पो, 4 कार जल गए।

उन्होंने बताया कि अत्यधिक गर्मी की वजह से सुखी घास में आग लग गई। इस आग की जद में वहां खड़े वाहन भी आ गए।

जब तक पुलिस और अग्निशमन विभाग (Fire Department) की गाड़ी वहां पहुंचती तब तक सभी वाहन जल चुके थे। पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच की जिम्मेदारी SDPO श्रद्धा केरकेट्टा को दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article