Electric Pole Fell on the iddle of the Road : धनबाद जिले के बरमसिया रेल पुल (Barmasiya Rail Bridge) के समीप मंगलवार को अचानक एक बिजली का पोल (Electric Pole) बीच सड़क पर गिर गया।
हालांकि इस दुर्घटना में किसी को जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उस समय रोड से गुजर रहे कई लोग बाल-बाल बचे।
गौरतलब है तार में करंट प्रवाहित हो रहा था जिसके कारण किसी ने पोल को हाथ नहीं लगाया। और इस वजह से घंटो यातायात बाधित रही। सड़क की दोनों ओर लंबा जाम लग गया। तार की वजह से वाहन सवार आगे बढ़ने से डर रहे थे।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग (Electricity Department) की लापरवाही से इस तरह की घटनाएं घट रही हैं।