Truck collides Heavily in Highway : धनबाद जिले के निरसा थानांतर्गत तेतुलिया मोड़ (Tetulia turn) के समीप मंगलवार की अहले सुबह करीब 4:30 बजे एनएच 2 पर एक तेज रफ्तार Truck ने रोड पर खड़े हाइवा को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में ट्रक का चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दोनों ही केबिन में फंस गए थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें कबिन से निकाला और इलाज के लिए SNMMCH , धनबाद भेज दिया। पुलिस ने हाइवा व ट्रक दोनों को जब्त कर लिया है।
ब्रेकडाउन हो जाने के कारण सड़क पर खड़ी थी हाइवा
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कोयला लोड हाइवा संख्या JH 01 AL 2860 सोमवार की रात करीब 1:30 बजे ब्रेकडाउन हो जाने के कारण सड़क पर खड़ा था।
इसी दौरान मंगलवार की सुबह करीब 4:30 बजे शीशा लदे ट्रक (UP 38 टी 2497) ने पीछे से हाइवा को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और Truck का चालक व खलासी कबिन में फंस गए। चालक का एक पैर टूट गया है, जबकि खलासी को हल्की चोट है।