Mohan Charan Majhi became the 15th CM of Odisha : ओडिशा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बन गई है।
आदिवासी नेता और चार बार के विधायक मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) ने PM नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रवाती परिदा (Pravati Parida) और केवी सिंह देव ने डिप्टी CM पद की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान के साथ-साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोवा के CM प्रमोद सावंत, MP के CM मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत BJP के कई नेता शामिल हुए। मोहन माझी के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शामिल हुए।
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: Sadhus bless CM-designate Mohan Charan Majhi at Janta Maidan where his swearing-in ceremony will begin shortly. pic.twitter.com/EzhgI9tZZi
— ANI (@ANI) June 12, 2024