Sanjay Seth met President Draupadi Murmu : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने आज बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान संजय सेठ के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहें।
गौरतलब है रांची लोकसभा सीट (Ranchi Lok Sabha seat) से लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने के बाद संजय सेठ को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री का पद मिला।
उन्होंने 10 जून को प्रधानमंत्री Narendra Modi के साथ ही पद एवं गोपीनियता की शपथ ग्रहण की थी। वहीं उन्होंने कल यानी 11 जून को ही केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के पद का कार्यभार संभाला।