Youth Dies due to Drowning in Pond: चतरा जिले के सिमरिया थाना (Simaria Police station) क्षेत्र के बगरा स्थित केशव बहिया तालाब में बुधवार को एक युवक अपने मित्र मो अफसर के साथ नहाने के लिए तालाब (Pond) में गया था इसी दौरान वह डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.
तालाब में नहा रहे युवकों ने आसपास के लोगों को जानकारी दी. इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को गहरे पानी से बाहर निकला.
सूचना के बाद Simaria Police मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छात्र भेज दिया।