Land businessman Shekhar Kushwaha Arrest : बुधवार की रात को Ranchi जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा (Shekhar Kushwaha) उर्फ शेखर महतो को अरेस्ट कर लिया।
जाँच एजेंसी ने समन भेज कर शेखर को रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया था। घंटे पूछताछ करने के बाद उसे रात में गिरफ्तार किया गया।
आज यानी गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट से रिमांड पर लेने का अनुरोध किया जाएगा।
बता दें कि ED ने पहली बार 22 अप्रैल 2023 को व दूसरी बार 16 अप्रैल 2024 को शेखर कुशवाहा के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की थी।
जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाने में बड़ी भूमिका
ED की जांच में यह तथ्य सामने आया था कि शेखर कुशवाहा ने अपने सहयोगी प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह, इरशाद अंसारी, अफसर अली समेत अन्य के साथ मिलकर सरकारी कर्मी भानु प्रताप प्रसाद की मिलीभगत से 1971 का फर्जी डीड (Fake Deed) बनाया था।
बड़गाईं अंचल के तत्कालीन अंचल राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप के साथ मिलकर उसने बरियातू की 4.83 एकड़ की जमीन के रैयत जितुआ भोक्ता का नाम बदल कर समरेंद्र चंद्र घोषाल के नाम की इंट्री कर गैरमजरुआ जमीन को समान्य खाते की जमीन में बदल दिया था।
इसके बाद 22.61 करोड़ की जमीन को 100 करोड़ से अधिक कीमत में बेचने की तैयारी थी। ईडी गिरोह के सभी सदस्यों को पूर्व में ही जेल भेज चुकी है।