Gaza War : लंबे समय से गाजा में चल रहे युद्ध में नरमी आने के संकेत मिल रहे हैं। युद्धविराम के ऐलान की उम्मीद जल्द ही फलीभूत होती दिख सकती है। इंटरनेशनल मीडिया में आ रही खबर के अनुसार युद्धविराम (Armistice) के लिए अमेरिकी प्रस्ताव पर हमास (Hamas) और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद भी तैयार हो गया हैं।
बता दें कि सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 14 सदस्यों ने भी अपना समर्थन दिया था। मिस्र ने इजरायल को प्रस्ताव का पालन करने का आग्रह किया है।
हमास, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद और राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भी अमेरिकी सीज़फायर प्रस्ताव का स्वागत किया है। इसकी पुष्टि कतर और मिस्र के मध्यस्थों ने भी की है।
मंगलवार की शाम को अपने बयान में हमास ने गाजा में लड़ाई को पूरी तरह से रोकने का आह्वान किया।
नए प्रस्ताव के तहत तीन चरणों में होगा युद्धविराम
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मनसूर ने अमेरिकी प्रस्ताव का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी लीडरशिप इस प्रस्ताव का स्वागत करती है।
इस प्रस्ताव को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 31 मई को परिषद के सामने रखा था। उन्होंने इसे इज़रायल की पहल बताया था.
नए प्रस्ताव के तहत युद्धविराम तीन चरणों में होगा। जो दोनों पक्षों से प्रस्ताव की शर्तों को “बिना देरी और बिना शर्त” लागू करने का आग्रह करता है.
पहले चरण में महिलाओं, बुज़ुर्गों और घायलों सहित बंधकों की रिहाई, फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली, आबादी वाले इलाकों से इज़रायली सेना की वापसी और उत्तर समेत पूरे एन्क्लेव में फिलिस्तीनियों की घर वापसी बड़े पैमाने पर मानवीय मदद सहित पूर्ण युद्ध विराम शामिल है।
परिषद ने प्रस्ताव में ये भी साफ कर दिया है कि पहले चरण में बातचीत के लिए अगर 6 हफ्ते से ज़्यादा लगता है तो बातचीत जबतक जारी रहेगी, तबतक युद्धविराम जारी रहेगा।