PM Modi in Italy for G7 : शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) G7 सम्मेलन के आउटरीच सेशन (Outreach Session) में भाग लेने के लिए इटली (Italy) के अपुलिया पहुंचे।
लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का यह पहला विदेशी दौरा है।
वैश्विक नेताओं से होगी द्विपक्षीय वार्ता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, PM मोदी समिट से अलग वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 2.15 से 2.40 बजे तक फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
इस क्रम में 2.40-3 बजे तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ चर्चा करेंगे।
इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी करेंगी रात्रिभोज की मेजबानी
कार्यक्रम के अनुसार, शाम 7 बजे प्रधानमंत्री मोदी G-7 समिट में शामिल होंगे। इस क्रम में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (PM Georgia Meloni) के साथ वेलकम फोटोशूट होगा।
शाम 5.30 बजे G-7 समिट का आउटरीच सत्र शुरू होना है। रात 9 बजे पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कॉलज के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे। बाद में इटली की पीएम मेलोनी के साथ उनकी वार्ता होगी।
जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के साथ भी PM मोदी की बैठक होगी। इसके बाद रात्रिभोज होगा, जिसकी मेजबानी इटली की PM करेंगी।