एक ओर भूकंप के तेज झटकों ने डराया दूसरी ओर ट्विटर पर मीम्स ने हंसाया

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के तमाम इलाकों में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके तेज थे।

इन झटकों से एक वक्त के लिए सहमकर लोग घरों से बाहर भी आ गए। दिल्ली में ये झटके दो बार महसूस किए गए।

पहला झटका रात 10:31 बजे महसूस किया गया जिसका केंद्र ताजिकिस्तान में था और इसकी तीव्रता 6.3 बताई गई है।

कुछ ही मिनटों बाद पंजाब में दोबारा भूकंप आने की खबरों से डर का माहौल बन गया। न्यूज एजेसी एनआई की ओर से बताया गया कि रात 10:34 बजे दूसरी बार जब धरती हिली, तो इसका केंद्र पंजाब के अमृतसर में था।

लोगों ने दूसरी बार भी झटके महसूस किए, लेकिन मौसम विभाग ने अमृतसर में भूकंप का केंद्र होने से इनकार किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि इस डर के माहौल के बीच सोशल मीडिया पर मस्ती करने हंसी मजाक का सिलसिला भी जारी रहा।

सोशल मीडिया पर भूकंप के बाद जमकर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।

Share This Article