हाथ में तेज दर्द के कारण बिहार के CM नीतीश को किया गया मेदांता में भर्ती

शनिवार को अचानक हाथ में तेज दर्द होने के कारण बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पटना के मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया है।

Digital Desk
1 Min Read

Bihar CM Nitish admitted to Medanta: शनिवार को अचानक हाथ में तेज दर्द होने के कारण बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पटना के मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया है। Orthopedics विभाग में उनका इलाज चल रहा है।

मिली रही जानकारी के अनुसार, Medanta Hospital में हड्डी विभाग के डॉक्‍टरों की टीम ने उनकी जांच की। नीतीश कुमार पिछले काफी समय से लगातार चुनाव में व्‍यस्‍त चल रहे थे।

फिर NDA के महत्‍वपूर्ण घटक के तौर उनके दल JDU और उनकी केंद्र सरकार के गठन में महत्‍वपूर्ण भूमिका रही। इस दौरान उन्‍होंने कई बार दिल्‍ली का दौरा किया। वह नौ जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल रहे।

दिल्‍ली से पटना लौटे Nitish Kumar ने शुक्रवार को ही कैबिनेट की बैठक की। बैठक में उन्‍होंने कई महत्‍वपूर्ण फैसले लिए। इस बीच JDU ने 29 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इसकी तैयारियां भी चल रही हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply