DC के निर्देश पर अधिकारियों ने मइया बाबू निजी नर्सिंग होम को किया सील, अब…

Digital Desk
1 Min Read

Sealed Maiya Babu Private Nursing Home: शनिवार को DC के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मेदिनीनगर (Medininagar) के पांकी रोड स्थित मइया बाबू निजी Nursing Home को सील कर दिया।

उल्लेखनीय है कि 30 मई को राज्यस्तरीय जांच टीम ने उक्त अस्पताल का निरीक्षण किया था और अस्पताल के संचालन में कई खामियां पाईं थीं।

DC ने भी इस निजी Nursing Home में नियम को ताक पर रखकर मरीज का इलाज और सर्जरी होने की शिकायत पर अस्पताल संचालक डॉ. कादिर परवेज के खिलाफ नोटिस जारी किया था।

DC के नोटिस का नहीं दिया जवाब

Nursing Home की ओर से नोटिस का एक भी जवाब नहीं मिलने पर डीसी के निर्देश पर नगर आयुक्त जावेद हुसैन के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया।

अस्पताल सील करने के दौरान मरीज को बाहर निकाल कर उन्हें सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता जाता है कि इस अस्पताल के संचालक डॉ. कादिर परवेज जाने माने सर्जन और स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने इसी अस्पताल में कई कठिन Operation को सफलतापूर्वक संपन्न किया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply