Taland Petrol Pump Opened Firing Case: रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत तालाटांड पेट्रोल पंप (Talatand Petrol Pump) में गोली कांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।
रामगढ़ SP डॉ बिमल कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिन अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की थी, उनमें से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
SP ने बताया कि 6 जून को अपराधियों ने लगभग रात 8:00 बजे पेट्रोल पंप में एक गोलीबारी की थी। उसमें कई शातिर अपराधी शामिल थे। उनमें से एक अपराधी पतरातु थाना (Patratu Police station) क्षेत्र के रोचाप निवासी चांद खान को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल JH24C3143 को बरामद कर लिया गया।
SP ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। Petrol Pump पर गोली क्यों चली और अपराधियों ने क्यों उस पंप के मालिक को निशाना बनाया, इसका खुलासा तभी हो पाएगा जब अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।