Coal Block Auction : ऐसी सूचना मिल रही है कि अगले सप्ताह देश के 62 कॉमर्शियल कोल ब्लॉक (Commercial Coal Block) की नीलामी (Auction) प्रक्रिया शुरू होगी।
इसमें झारखंड (Jharkhand) के 12 कोल ब्लॉक भी शामिल हैं। केंद्र सरकार के 2047 तक ऊर्जा स्वतंत्रता प्राप्त करने और कोयले में ‘आत्मनिर्भरता’ सुनिश्चित करने के विजन के अनुरूप कोल मंत्रालय वाणिज्यिक कोल ब्लॉक नीलामी के 10वें दौर की शुरुआत करेगी।
कोल मंत्रालय ने पूर्ण पारदर्शिता और अधिकतम राजस्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि वाणिज्यिक कोल ब्लॉक नीलामी की शुरुआत जून 2020 में हुई थी।
तब से पिछले नौ दौर में कोयला मंत्रालय ने 256 मीट्रिक टन की अधिकतम क्षमता वाले 107 कोयला ब्लॉक की सफलतापूर्वक नीलामी की है।
अब तक 11 वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक चालू हो चुके हैं। पिछले वर्ष वाणिज्यिक ब्लॉकों से 17.5 एमटी कोयले का उत्पादन किया गया।
कोयला मंत्रालय ने बोली लगानेवालों को भौगोलिक विशेषताओं की उचित जानकारी की सुविधा के लिए पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान पर कोल ब्लॉक पोर्टल डेवलप किया है।