Land Scam: राजधानी Ranchi में चेशायर होम रोड की 4.83 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े में जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा (Shekhar Kushwaha) ने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है।
शेखर ने पहले दिन की रिमांड में ED को बताया है कि वह चेशायर होम रोड (Cheshire Home Road) स्थित जमीन की डील में प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह समेत अन्य लोगों के साथ शामिल था।
कोलकाता (Kolkata) से फर्जी कागजात बनाकर जमीन हड़पने के मामले में शेखर कुशवाहा ने कई अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं, जो जमीन के डील से जुड़े हैं। शेखर को ED ने तीन दिनों की रिमांड पर लिया है।
निवेश की जानकारी जुटा रही जांच एजेंसी
ED ने रांची जमीन घोटाले (Ranchi Land Scam) में गिरफ्तार शेखर कुशवाहा, प्रिय रंजन सहाय, विपिन सिंह, अफसर खान, सद्दाम हुसैन समेत अन्य आरोपियों की संपत्ति व उनके निवेश की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
आरोपियों ने जमीन की डील में फर्जीवाड़ा कर कितने पैसे बनाए, उन पैसों का निवेश कहां किया, ED अब इसकी जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, पैसों का निवेश बीएड कॉलेज, रिसॉर्ट व अचल संपत्ति में ही दूसरे शहरों में किए जाने की जानकारी मिली है।
ED के द्वारा जल्द ही बरियातू के चेशायर होम रोड स्थित 4.83 एकड़ जमीन को जब्त भी करेगी, इसे लेकर ED ने कार्रवाई तेज कर दी है।