Blade found in Food Served to Passenger on Air India flight : पिछले सप्ताह एयर इंडिया (Air India) की एक इंटरनेशनल फ्लाइट में यात्री को परोसे गए खाने में ब्लेड मिलने का मामला सामने आया है।
एक Passenger का दावा है कि पिछले हफ्ते बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जाते वक्त Air India की फ्लाइट AI 175 में उसे परोसे गए खाने में ब्लेड मिला था। पत्रकार Mathers Paul ने सोशल मीडिया पर इस घटना को साझा करते हुए लिखा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट में उसे दिया गया खाना गड़बड़ था।
अपने पोस्ट में पॉल ने कहा कि वह भुने हुए शकरकंद और अंजीर चाट का आनंद ले रहे थे, तभी उन्हें अपने मुंह में धातु का एक टुकड़ा महसूस हुआ। गौर से देखने पर पता चला कि वह धातु का ब्लेड था।
चाकू की तरह काट सकता है खाना
उन्होंने खाने की प्लेट में ब्लेड की तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “Air India का खाना चाकू की तरह काट सकता है।
इसके भुने हुए शकरकंद और अंजीर चाट में एक धातु का टुकड़ा छिपा हुआ था जो ब्लेड जैसा दिख रहा था। कुछ सेकंड तक खाने को चबाने के बाद ही मुझे इसका अहसास हुआ। शुक्र है कि कोई नुकसान नहीं हुआ।
बेशक, इसका दोष पूरी तरह से Air India की खानपान सेवा पर है, लेकिन इस घटना से एयर इंडिया के प्रति मेरे मन में जो छवि है, उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन अगर यही खाना अगर किसी बच्चे को दिया गया होता तो क्या होता?”
एयर इंडिया ने मांगी है माफी
Airlineने अपने जवाब में दावा किया कि ब्लेड उसके खानपान विक्रेता द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी काटने वाली मशीन का हिस्सा था।
एयर इंडिया के चीफ Customer Experience Officer राजेश डोगरा ने बताया, “एयर इंडिया इस बात की पुष्टि करता है कि हमारे एक विमान में सवार यात्री के भोजन में कोई बाहरी वस्तु पाई गई थी।
इसकी जांच में पाया गया कि खानपान सहयोगियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मशीन का एक टुकड़ा था, जो सब्जी काटने के क्रम में टूटकर उसमें चला गया था। इसके साथ ही एयरलाइन ने इस घटना के लिए यात्री से माफी मांगी है।