Rahul Gandhi Represent Raebareli : 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रायबरेली (Raebareli) और वायानाड (Wayanad) दोनों क्षेत्रों से बंपर वोट से जीत दर्ज की।
अपडेट खबर यह आ रही है कि वह रायबरेली क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे और वायानाड को छोड़ देंगे। वायनाड से उपचुनाव उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लड़ेंगी।
पहले वायनाड से प्रत्याशी के रूप में किया था नामांकन
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बीते करीब 1 सप्ताह से जारी ऊहापोह का पटाक्षेप कर दिया है।
मीडिया को जानकारी देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ रहे हैं। यहां होने वाले उपचुनाव में प्रियंका गांधी कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी। UP के रायबरेली सीट से राहुल गांधी सांसद बने रहेंगे।
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने पहले वायनाड से प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। बाद में पार्टी ने फैसला किया कि वे रायबरेली सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। यहां से उनकी मां सोनिया गांधी अक्सर चुनाव लड़ती आई थीं।
2 घंटे तक चली कांग्रेस पार्टी की मीटिंग
बता दें कि चुनाव खत्म होने के बाद से ही राहुल गांधी सहित कांग्रेस पार्टी के तमाम शीर्ष नेताओं से यह सवाल पूछा जा रहा था कि राहुल गांधी, वायनाड या रायबरेली में से कहां के सांसद बने रहेंगे।
राहुल गांधी ने एक मर्तबा कहा था कि मैं तो चाहता हूं कि मैं दोनों ही लोकसभा सीट से सांसद बना रहूं क्योंकि मुझे दोनों ही जगहों से अपार प्यार मिला है लेकिन ऐसा संवैधानिक दृष्टिकोण से मुमकिन नहीं है। ऐसे में एक सीट छोड़ना होगा।
मैं पार्टी के सीनियर लीडर से विचार-विमर्श के बाद फैसला लूंगा। सोमवार को कांग्रेस पार्टी की 2 घंटे तक चली लंबी मीटिंग के बाद यह फैसला किया गया कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ रहे हैं।