Married Woman Kidnapped from Chutiya: झारखंड की राजधानी रांची की चुटिया साई कॉलोनी (Chutia Sai Colony) की रहने वाली एक विवाहिता के अपहरण (Abduction) का मामला सामने आया है।
इस संबंध में विवाहिता के पति अंकुर कुमार सिंह ने एक मोबाइलधारक के खिलाफ चुटिया थाने में 14 जून को प्राथमिकी दर्ज करायी है।
अंकुर ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी बच्चे के साथ Chutia Sai Colony में रहती है। 13 जून को उनके मकान मालिक ने उन्हें फोन किया कि उनका बच्चा रो रहा है।
इसके बाद वह घर पहुंचे तो पत्नी गायब थी। उसका मोबाइल नंबर भी Switch Off था। उनकी पत्नी एक मोबाइल नंबर पर अक्सर किसी से बातचीत किया करती थी।
पति ने आशंका जतायी है कि उनकी पत्नी को मोबाइलधारक ने ही अपहरण कर लिया होगा। इधर, चुटिया पुलिस विवाहिता की खोजबीन कर रही है।