Jairam Mahato announced to Contest Elections on 55 Assembly Seats: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ नए मोड़ का संकेत मिल रहा है। इससे सियासत का समीकरण बदल सकता है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और AJSU दोनों की सीटों पर अंतर पड़ सकता है। छात्र राजनीति के जरिए झारखंड की राजनीति में पहचान बनाने वाले जयराम महतो ने आगामी विधानसभा चुनाव में 55 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
रांची के Oxygen Park में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के प्रमुख जयराम महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में सवर्ण उम्मीदवार भी उतारे जाएंगे, जिसमें बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र पर पार्टी का ध्यान है। इस बार प्रत्याशी नहीं मिल पाने की वजह से लोकसभा चुनाव में कोई प्रत्याशी नहीं दिया गया, मगर विधानसभा चुनाव में जरूर संथाल क्षेत्र में प्रत्याशी उतारे जायेंगे।
उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य की जनता से मिले समर्थन के लिए आभार जताते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का काम करेगी।
रजिस्ट्रेशन और चुनाव चिन्ह मिलने की संभावना
जयराम महतो ने कहा कि जल्द ही चुनाव आयोग से रजिस्ट्रेशन और चुनाव चिन्ह मिलने की संभावना है, जिसके बाद विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक साल पहले बनी पार्टी को लोकसभा चुनाव में जनता का समर्थन प्राप्त हुआ उससे हम उत्साहित हैं। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र (Giridih Lok Sabha constituency) के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में हम आगे रहे और मजबूती के साथ चुनाव लड़ने में सफल रहे।
बाघमारा में BJP विधायक ढुल्लू महतो का समर्थन मिलने से इनकार करते हुए जयराम ने कहा कि इस चुनाव में हमें सभी जातियों से समर्थन मिला है।
झारखंड के छात्रों के लिए संघर्ष
झारखंड के छात्रों के लिए संघर्ष जारी रखने की घोषणा करते हुए जयराम महतो ने कहा कि जिस तरह से राज्य में छात्रों के बीच हताशा और निराशा है, वैसे में हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान NDA और INDIA गठबंधन द्वारा उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया। फोन पर लंबी बातचीत हुई मगर हमने इससे इनकार कर दिया।