Kranti Kumar was made Dumka IG: मंगलवार को चौपाई सरकार ने चार IPS अधिकारियों का तबादला (Transfer) किया। इस संबंध में Notification जारी कर दिया गया है।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे IPS अधिकारी क्रांति कुमार गड़देशी को पुलिस महानिरीक्षक दुमका बनाया गया है। भारत चुनाव आयोग (Election Commission of India) द्वारा हटाए गए अजीत पीटर को दोबारा देवघर का एसपी बनाया गया है।
IPS अधिकारी अनेप्पू विजयलक्ष्मी को IG ट्रेनिंग की जिम्मेदारी मिली है। इसी प्रकार राकेश रंजन को रांची में SP जैप वन की जिम्मेदारी दी गई है।