Firing in Ram Mandir : बुधवार की सुबह अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की सुरक्षा में तैनात स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (Special SecurityForce) के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से जान चली (Death) गई।
गोली कैसे लगी यह अभी तक साफ नहीं है। सूचना पर IG-SSP सहित पुलिस के कई आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं।
पुलिस ने डेड बॉडी को को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि जवान अंबेडकर नगर का रहने वाला था।
फिलहाल कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा रहा। जवान की मौत की खबर पहुंचते ही उनके घर में कोहराम मच गया।
जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा था। उसकी उम्र 25 साल के करीब बताई जा रही है।
गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे साथी सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां खून से लथपथ हाल में देखा तो आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे।
वहां से घायल जवान को ट्रामा सेंअर रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीन माह पहले भी एक जवान को लगी थी गोली
शत्रुघ्न विश्वकर्मा को स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स में 2019 में ही नौकरी मिली थी। अंबेडकर नगर के थाना सम्मनपुर के कजपुरा गांव का रहने वाला शत्रुघ्न राम मंदिर परिसर में तैनात था।
राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक और जवान को तीन महीने पहले गोली लगी थी। उस मामले में जवान की अपनी गलती से गोली चल गई थी।