Supreme Court refuses to ban NEET UG counseling : शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में NEET UG 2024 की काउंसलिंग पर रोक लगाने के मामले में दाखिल अर्जियों पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने परीक्षा के बाद की Counseling पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि अगर 5 मई को हुई परीक्षा रद्द कर दी जाती है तो सब कुछ रद्द हो जाएगा। मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
6 जुलाई से शुरू होनी है काउंसलिंग
NEET UG की काउंसलिंग से जुड़े नीट पेपर लीक, परीक्षा रद्द, CBI जांच की मांग और अन्य गड़बड़ियों को लेकर दायर कई याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई होनी है, पर NEET UG की Counseling प्रक्रिया निर्धारित 6 जुलाई से शुरू होगी।
वही एक तरफ 6 Exam Center पर उपस्थित हुए 1563 उम्मीदवारों के ग्रेस मार्क्स रद्द करके 23 जून 2024 को री-NEET एग्जाम में शामिल हो सकते हैं या फिर बिना ग्रेस मार्क्स वाले स्कोर के साथ 6 जुलाई से Counseling Process का हिस्सा बन सकते हैं। NEET UG री-एग्जाम का रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाएगा।