ED will Interrogate Shekhar Kushwaha: ED ने जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा (Shekhar Kushwaha) की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को PMLA के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की कोर्ट में पेश किया।
ED की ओर से अदालत से फिर से पूछताछ के लिए 5 दिनों की रिमांड की मांग की गई। इसका बचाव पक्ष की अधिवक्ता ने विरोध किया।
दोनों पक्ष सुनने के बाद अदालत ने 4 दिनों की रिमांड की मंजूरी प्रदान की। इससे पूर्व में भी ED शेखर कुशवाहा से दो बार 3 – 3 दिन रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि ED ने जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में शेखर कुशवाहा को 12 जून को गिरफ्तार किया था।
ED की जांच में यह बात सामने आयी थी कि शेखर कुशवाहा ने अपने सहयोगी प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह, इरशाद अंसारी, अफसर अली सहित अन्य के साथ मिलकर सरकारी कर्मी भानु प्रताप प्रसाद की मिलीभगत से 1971 का फर्जी डीड बनाया था।