Bomb Found in the Hahap Forest: शनिवार को रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित हाहाप जंगल (Hahap Forest) में जमीन खुदाई के दौरान बम मिलने से सनसनी फैल गई।
BDS की टीम ने मौके पर पहुंचकर बम को नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस इलाके से बम बरामद हुआ है वहां अब घनी आबादी हो गयी है। 15 साल पहले इस इलाके में नक्सलियों की सक्रियता थी.
इस इलाके में नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद छिपा कर रखे थे। उन्हें बहुत पहले बरामद कर नष्ट भी किया जा चुका है।
गौरतलब है कि नक्सली (Naxalite) अपने हथियार और गोला बारूद को जमीन के अंदर दबा कर रखते थे। आशंका है कि इनमें से यह बम जमीन के अंदर ही दबा रह गया, जो अब जमीन से बाहर निकाल कर नष्ट किया गया।