PM Modi described Bangladesh PM Sheikh Hasina’s: PM मोदी ने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) की भारत यात्रा को खास बताते हुए कहा कि दोनों ने आज जल संसाधन, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के लिए एक मजबूत ढांचे को बढ़ाने में सहयोग की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना का दिल्ली में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर आज शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत से लेकर द्विपक्षीय वार्ता की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री शेख हसीना का दिल्ली में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हुई।
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में हम करीब दस बार मिल चुके हैं, लेकिन यह यात्रा इसलिए खास है क्योंकि हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सत्ता में लौटने के बाद वह हमारी पहली राजकीय अतिथि हैं। चाहे वह ‘पड़ोसी पहले’ हों, ‘एक्ट ईस्ट’ हों या सागर नीति, बांग्लादेश इन सभी में महत्वपूर्ण है।
मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में भारत और बांग्लादेश ने बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, व्यापार और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। अब हम आगे की ओर देख रहे हैं और हरित ऊर्जा, डिजिटल प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री हसीना और मैंने जल संसाधन, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के लिए एक मजबूत ढांचे को बढ़ाने में सहयोग की भी समीक्षा की।