Brown Sugar Seller Arrested : गुमला पुलिस ने मादक पदार्थ एवं नशा उन्मूलन अभियान (Drug Eradication Campaign) के तहत गुमला थानांतर्गत करमटोली स्थित जिला हाई स्कूल मैदान से ब्राउन शुगर (Brown Sugar) की खरीद बिक्री करने वाले कुख्यात सरगना मनु गोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
आरोपी के पास से 5.25 ग्राम ब्राउन शुगर और 1040 रुपये भी बरामद किए गए हैं।
मामले की जानकारी देते हुए SDPO सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि गिरफ्तार मनु गोप पहले भी NDPS एक्ट के तहत जेल जा चुका है।
इस अभियान में कई अन्य नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।