13-Year-old Boy Threat to Blow up a Flight: 17 जून को दिल्ली से दुबई (Dubai) जाने वाली Flight में बम होने की धमकी देने वाला शख्स एक 13 वर्षीय बच्चा निकला।
17 जून को दिल्ली से दुबई जाने वाली Flight में बम होने की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी सकते में आ गए थे। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह मेल एक बच्चे ने मज़ाक के तौर पर किया था।
पूछताछ के दौरान 9वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने पुलिस को कहा कि पिछले दिनों उसने सोशल मीडिया में कहीं पढ़ा था कि एक बच्चे ने बम की झूठी जानकारी मेल की थी। इसका बाद थ्रिल (Thrill) के लिए उसने भी ऐसा करने का प्लान बनाया।
बच्चे ने पहले जीमेल पर एक फेक E-mail ID बनाई। उसके बाद उसने इंटरनेट पर रिसर्च कर बम की धमकी देने वाला मैसेज तैयार किया और उसे Airport Authority को भेजा।
फिर बाद में उसने धमकी देने वाले ईमेल आइडी (Email ID) को डिलिट कर दिया, ताकि किसी को कुछ भी पता न चले, पर जांच में हुए इस खुलासे में पुलिस भी भौचक रह गई। बच्चे की Counselling करने के बाद पुलिस ने उसे उसके माता-पिता के हवाले कर दिया।