One Arrested with Stolen Tractor in Silli : सिल्ली थाना पुलिस ने चोरी के Tractor के साथ एक आरोपित सुनील लोहरा को गिरफ्तार किया है। वह तमाड़ थाना क्षेत्र के नुरुडीह गांव (Nurudih Village) का रहने वाला है।
इसके पास से लाल रंग का चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया गया है। DSP रणवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली की सिल्ली थाना क्षेत्र के पतराहातू गांव से एक Tractor की चोरी हो गई है।
सूचना के बाद थाना प्रभारी सिल्ली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरीत कार्रवाई करते हुये सोनाहातू थाना के सहयोग से आरोपित को Tractor के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि अपने मित्र लाल सिंह मुण्डा और बुरू मुंडा के साथ मिलकर Tractor की चोरी करने की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया।