Agriculture Minister Badal Patralekh’s PS Rakesh Dubey Passes Away : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Badal Patralekh) के सरकारी PS (निजी सचिव) राकेश दुबे का सोमवार को निधन हो गया।
राकेश दुबे झारखंड राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे और पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित Cell City में रहते थे। वे अगले साल आईएएस रैंक में प्रोन्नत होने वाले थे।
बताया जा रहा है कि राकेश दुबे रविवार रात खाना खाने के बाद सोने चले गए। वे हर दिन Morning Walk पर जाते थे। आज सुबह जब वह नहीं उठे तो उनकी पत्नी ने पहले सोचा कि वह थक गये हैं इसलिए नहीं उठ पाए लेकिन 2-3 घंटे के बाद जब जाकर देखा तो उनका शरीर ठंडा पड़ चुका था।
किसी प्रकार की कोई हलचल भी नहीं थी। आनन-फानन में परिजन दुबे को पारस अस्पताल (Paras Hospital) ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।