Amazing Sight will be Seen in the Sky : इस साल का पहला सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) 8 अप्रैल 2024 को लगा था। हांलाकि 57 सालों में पड़ने वाला यह अद्भुत पूर्ण सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखा था।
बताते चलें जल्द ही साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है। साल का दूसरा सूर्य ग्रहण वलयाकार (Annular Solar Eclipse) होगा। इस तरह के ग्रहण में सूर्य एक आग के छल्ले (ring of fire) की तरह दिखता है।
अब आप भी यह जानने को बेताब होंगे कि साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कब लगेगा और यह भारत में दिखेगा या नहीं।
कब है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण?
वैज्ञानिकों के मुताबिक, साल के दूसरे सूर्य ग्रहण के दौरान Ring Of Fire करीब 7 मिनट और 25 Seconds तक दिखेगा। आसमान में घटित होने वाली यह अद्भुत खगोलीय घटना 2 अक्टूबर 2024 (बुधवार) को होगी।
हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार, यह ग्रहण रात 9 बजकर 13 मिनट पर शुरू होकर सुबह 3 बजकर 17 मिनट तक चलेगा। यानी वलयाकार सूर्य ग्रहण कुल 6 घंटे 4 मिनट तक रहेगा।
क्या भारत में दिखेगा वलयाकार सूर्य ग्रहण?
आपको बता दें कि साल के पहले सूर्य ग्रहण (8 अप्रैल 2024) की तरह ही दूसरा ग्रहण भी भारत में नहीं दिखेगा। आपको बता दें कि साल के दूसरे सूर्यग्रहण को दक्षिणी अमेरिका के उत्तरी इलाकों पेरु और अर्जेंटीना, चिली, फिजी, मेक्सिको, ब्राजील, न्यूजीलैंड और प्रशांत महासागर में देखा जा सकेगा।
क्या होता है वलयाकार सूर्य ग्रहण?
वलयाकार सूर्य ग्रहण की अद्भुत घटना उस समय होती है जब चंद्रमा सूर्य के सामने तो आ जाता है लेकिन उसे पूरी तरह से ढक नहीं पाता।
वलयाकार सूर्य ग्रहण के समय आसमान में सूर्य एक आग के छल्ले यानी रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire) की तरह दिखता है। और सूर्य का बाहरी किनारा चमकदार रिंग के तौर पर नजर आता है।
इस वलयाकार सूर्य ग्रहण में चंद्रमा, सूर्य के 93 प्रतिशत हिस्से को ढक लेता है और किनारे रिंग की तरह चमकते हैं।