BMW’s Electric Scooter : इन दिनों मार्केट में Electric Scooter की डिमांड काफी बढ़ गई है। इस सेगमेंट में अभी ओला Electric का एकतरफा दबदबा है।
वहीं अब भारतीय मार्केट में BMW भी जल्द ही अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एंट्री करने वाली है। कंपनी के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम BMW CE 04 होगा।
भारत में BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर 24, जुलाई को लॉन्च होगी। हालांकि, कंपनी ने अब तक अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों का खुलासा नहीं किया है।
65 मिनट में फुल चार्ज
अगर पावरट्रेन की बात करें तो BMW CE 04 में 8.9 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो 42 bhp की अधिकतम पावर और 62Nm का Peak Torque Generated कर सकता है।
वहींं, क्विक चार्जर से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-80 पर्सेंट तक चार्ज सिर्फ 65 मिनट में हो जाता है।
बता दें कि अपने भारी 231 किलोग्राम वजन के कारण यह इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर 130 किमी की रेंज और 120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड का दावा करता है। इसके अलावा, इस इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर 10.25 इंच की Horizontal Screen भी दिया गया है।
जानिए स्कूटर के शानदार फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टोरेज को साइड में ले जाया गया है जिसे एक्सेस करने के लिए साइड बॉडी पैनल खोलने पड़ते हैं। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हेडलाइट्स, कीलेस एक्सेस, BMW Motorrad कनेक्टेड टेक, तीन राइड मोड, ASC और डुअल चैनल ABS भी मौजूद हैं।
इसके अलावा, स्कूटर के हार्डवेयर कंपोनेंटरी में 35 मिमी फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक, बेल्ट-ड्राइव, फ्रंट में डुअल डिस्क सेटअप और रियर में सिंगल डिस्क, सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म और बहुत कुछ शामिल हैं।