Special Campaign will run in Jharkhand : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार (K. Ravi Kumar ) ने कहा कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार राज्य में 25 जून से 24 जुलाई तक मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का Pre-revision activities किया जा रहा है।
इसके तहत BLO घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेंगी। साथ ही उच्च अधिकारियों द्वारा भी इसका भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
रवि कुमार राज्य में होने वाले मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सोमवार को पत्रकारों से मुख़ातिब हुए।
उन्होंने राज्य के नागरिकों से अनुरोध किया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नए पात्र मतदाता स्वयं को पंजीकृत करवाने या जिन मतदाताओं के पास पुराने Laminated Card है उसे अद्यतन कराने के लिए अपने बीएलओ के माध्यम से या Voter Helpline App पर आवेदन समर्पित कर सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 25 जुलाई को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन होगा, जिसके उपरान्त 9 अगस्त तक मतदात इसमें सुधार के लिए दावा और आपत्ति समर्पित कर सकेंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करवाने या मतदाता पहचान पत्र को अद्यतन कराने के लिए विभिन्न कैम्पेन भी चलाये जाएंगे।
इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी मौजूद थे।