अनाज नहीं मिलने पर महिला PDS डीलर को लोगों ने पहना दी चप्पलों की माला, फिर..

Digital Desk
1 Min Read

Misbehave with PDS Dealer : दुमका (Dumka) के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में सोमवार को गुस्साई भीड़ ने अनाज नहीं मिलने पर एक महिला PDS डीलर (Dealer) के गले में चप्पलों की माला डालकर उसे गांव में घुमाया।

पुलिस ने बताया कि गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि महिला PDS डीलर पिछले चार महीने से उन्हें अनाज नहीं दे रही थी। डीलर सुमरी महारानी मधुवन गांव के ही रहने वाली है।

लोगों ने सड़क को किया जाम

गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत मंडल ने बताया कि लोगों ने अपने विरोध प्रदर्शन के तहत गोविंदपुर-साहेबगंज राजमार्ग को आधे घंटे से अधिक समय तक ब्लॉक कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘लोगों को मंगलवार को राशन वितरित करने का आश्वासन देकर शांत किया गया और सड़क जाम हटाया गया।’

स्थानीय खंड विकास अधिकारी गौतम मोदी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला डीलर ने मई में केवल 60 फीसदी और जून में 7 फीसदी अनाज वितरित किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिला आपूर्ति पदाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि उन्होंने बीडीओ को 25 जून को राशन वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Share This Article