House Caught Fire from a Candle : सोमवार की देर रात बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के बेलदार टोला में मोमबत्ती से पूरे घर में आग लग गई।
इस अगलगी में उर्मिला देवी (40 वर्षीय) का घर जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
बताया जाता है कि देर रात बिजली (Electricity) कटी हुई थी। तभी घर में मोमबत्ती जलाकर बच्चे घर के बाहर बैठे थे। अचानक कुछ ही देर में घर में आग लग गई और धूं-धूं कर पूरा घर जल गया।
इधर घर पूरी तरह से जल जाने से पीड़ित परिवार काफी परेशान है। महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। पति भी दिहाड़ी मजदूर है और बाहर काम करता है।