ACB arrested Sub Inspector of Ratu Police Station : राजधानी रांची में रातू थाना के Sub Inspector को घूस लेते मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की रांची ब्रांच की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
टीम ने Sub Inspector Satyendra Singh को 35 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि कि सत्येंद्र सिंह ने केस डायरी मैनेज करने के नाम पर घूस की मांग की थी। हालांकि वादी घूस देने को तैयार नहीं था, जिसके बाद उसने इसकी शिकायत ACB से की।
ACB ने पूरे मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन में ACB ने घूस मांगे जाने की बात सही पायी। इसके बाद ACB ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।