Extremist Organization 5 crore Demanded of Ambe Mining Company : उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PLFI) के नाम पर अंबे माइनिंग कंपनी के सहायक उपाध्यक्ष (AVP) सुमित चटर्जी से पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गई है।
इस संबंध में सुमित ने मंगलवार को बरियातू थाने में संगठन के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई। पुलिस जांच में जुट गई है।
अंजाम भुगतने की चेतावनी
सुमित की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनकी कंपनी का काम रांची के अलावा लातेहार और चतरा में चल रहा है। इस वजह से उन इलाकों में उनका आना-जाना लगा रहता है।
इसी बीच उन्हें एक व्यक्ति ने फोन करके कहा कि PLFI का सदस्य हूं। पांच करोड़ रुपए रंगदारी के रूप में दे दें।
अगर पैसे देने में आनाकानी की तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। उनके खिलाफ संगठन फौजी कार्रवाई करेगा। उनके व्हाट्सऐप पर भी संगठन का पर्चा भेजा गया। Whatsapp पर भी मैसेज भेजा गया।