RPF Arrested shopkeeper for Black Marketing of Railway Tickets : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रेलवे टिकट की कालाबाजारी करते एक दुकानदार रिजवान अहमद को गिरफ्तार किया है।
RPF ने अपराध शाखा रांची के साथ मिलकर लोकल पुलिस गोंदा थाना (Gonda Police station) की सहायता से यह कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर गोंदा थाना के कांके रोड स्थित चांदनी चौक के मरियम कंप्युटर में छापेमारी की गई।
जांच के दौरान दुकानदार रिजवान अहमद के पास से 14 ई-टिकट बरामद किए गए। बरामद Ticket का मूल्य 39 हजार था। पूछताछ में दुकानदार ने अपना जुर्म कबूल किया। रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत उसे गिरफ्तार किया।