पलामू में बाइक सवार तीन बदमाश पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Three Bike Riding Criminals Arrested with Pistol: NH-39 पर सतबरवा थाना (Satbarwa Police station) क्षेत्र के पोखराहा में मंगलवार शाम बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

उनके पास से पिस्टल, (Pistol) गोली के अलावा Bike और मोबाइल बरामद हुआ। सभी को न्यायिक हिरासत में बुधवार को भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपितों की पहचान लेस्लीगंज थाना (Lesliganj Police station) क्षेत्र के गोपालगंज के रहने वाले रिशु कुमार पांडे (22), शशि रंजन उर्फ पंचम कुमार (19), अखिलेश कुमार उर्फ छोटू भुइयां (19) शामिल हैं।

तीनों ने मिलकर 22 जून को पोखराहा में फायरिंग करते हुए अवधेश यादव के साथ लूटपाट की थी। मोबाइल छीन लिया था। इस संबंध में सतबरवा थाना में मामला दर्ज किया गया था।

Share This Article