Janata Darbar in Hazaribagh : राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक हजारीबाग DC नैंसी सहाय की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। राजस्व की बैठक में म्यूटेशन,ई कोर्ट, सरकारी परियोजनाओं के लिए भूमि हस्तांतरण, मुआवजा संबंधी मामलों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने 30 दिनों से ज्यादा Mutation के लंबित मामलों को समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। Mutation के अत्यधिक लंबित वाले प्रखंडों के अंचलाधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करने का सख्त निर्देश दिया।
DC ने कहा कि Mutation से संबंधित मामलों में अगर किसी आवेदन को रिजेक्ट करते है तो उन आवेदनों पर पहले सेल्फ सेटिस्फाइड हो ले। अंचल कार्यालयों के कर्मचारियों पर सीओ अपना नियंत्रण रखें तथा कार्यालय की छवि को खराब न होने दे।
Mutation के मामलें पर कई सीओ पर स्पष्टीकरण किए गए है। उन्होंने गंभीरता पूर्वक म्यूटेशन से संबंधित मामलों को नियमित रूप से निष्पादित करने का निर्देश दिया। सरकारी भूमिका राज्य स्तरीय अंतर विभागीय निशुल्क हस्तनांतरण से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की। उन्होंने जमीन मापी की स्थिति का जायजा लेते हुए Land Demarcation आदि कार्यों को निष्पादित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कड़े लफ्जों में कहा कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के मामले प्रकाश में आ रहे है ऐसे मामलों पर सख्ती से अंकुश लगाने को कहा। उपायुक्त ने कहा कई जगहों पर कल कारखाने चल रहे है अंचलाधिकारी Field पर जाएं और जांच करें।
अंचलाधिकारियों द्वारा जमीन संबंधी मामलों को DC Court में भेजने से पहले खुद जांच कर स्पष्ट रूप से रिपोर्ट भेजने को कहा। उन्होंने जनता दरबार में आए मामलों पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया।