Former minister Radha Krishna Kishore met Governor CP Radhakrishnan: राज्यपाल CP राधाकृष्णन से बुधवार को राज्य के पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर सहित अन्य लोगों ने राज भवन में मुलाकात की।
राधा कृष्ण किशोर ने राज्य में वर्ष 2008 में गठित जनजातीय परामर्शदात्री समिति के क्रियान्वित करने के लिए एक ज्ञापन राज्यपाल को समर्पित किया।
वहीं दूसरी ओर राज्यपाल से Ranchi Press Club का प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष सुरेन्द्र सोरेन के नेतृत्व में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकार के हितों पर चर्चा करते हुए विभिन्न सुविधा प्रदान करने के लिए पहल करने संबंधी ज्ञापन समर्पित किया।
इसके अलावा राज्यपाल CP राधाकृष्णन से जनजातीय उरांव, कुंड़ुख कबिला का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के अधिसूचित क्षेत्र में निवासरत उरांव, कुंड़ुख आदिवासी भाषा की लिपि तोलोंग सिकि को विश्वविद्यालय स्तर पर पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए आग्रह किया।