Hemant Soren Custody Period Extend : गुरुवार को PMLA कोर्ट में लैंड स्कैम (Land Scam) के जरिये Money Laundering करने के आरोप में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) समेत अन्य आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से पेश किया गया।
कोर्ट ने सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत (Custody) की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। अब मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।
गुरुवार को हेमंत सोरेन के अलावा बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, झामुमो नेता अंतु तिर्की, मो. सद्दाम, मो. अफसर अली, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय, इरशाद अख्तर, शेखर कुशवाह, मो इरशाद, कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मचारी तापस घोष और संजीत कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था।