Patanjali IAS Academy : पतंजलि IAS अकादमी (Patanjali IAS Academy) के निदेशक संजय तिवारी (Sanjay Tiwari) पर जानलेवा हमला (Deadly Attack) हुआ है।
तिवारी ने लालपुर थाना (Lalpur Station) में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने हमला करने का आरोप अपने संस्थान में पढ़ा रहे शिक्षक नवनीत निरंजन पर लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
शिकायत में कहा कि यह घटना 26 जून की रात 10 बजे की है।
संस्थान के निदेशक ने बताया कि नवनीत रंजन ने नशे की हालत में उनके साथ हाथापाई की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। उनको गालियां देने लगा।
बताया कि किसी तरह से उससे पीछा छुड़ाकर भागा और लालपुर थाना में जाकर आवेदन देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।