Ayushman Scheme : गुरुवार को संसद (Parliament) के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने अपने अभिभाषण में बुजुर्गों (Elders) को बड़ी खुशखबरी दी है।
उन्होंने कहा कि 70 साल की उम्र पार कर चुके सभी बुजुर्गों का इलाज आयुष्मान योजना (Ayushman Scheme) के तहत होगा।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने घोषणापत्र में इसका वादा भी किया था।
घोषणापत्र (Manifesto) जारी करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 70 साल या इससे ज्यादा के बुजुर्गों का जिक्र किया था।
उन्होंने कहा था, ‘बुजुर्गों की सबसे बड़ी चिंता यह होती है कि बीमारी का इलाज कैसे कराएंगे। यह चिंता मध्यमवर्गीय के लिए और भी ज्यादा गंभीर होती है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘MY Bharat’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भागीदारी और बढ़ाने के लिए ‘मेरा युवा भारत- MY Bharat’ अभियान की शुरुआत की है।
उन्होंने बताया कि इसमें अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक युवा रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। सरकार डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में भी काम कर रही है।