Whoever catches gangster Goldie Brar will get a reward of Rs 10 lakh: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या का मास्टरमाइंड व गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है। अब फरार चल रहे Gangster Goldie बराड़ पर जांच एजेंसी NIA ने ईनाम रखा है।
NIA ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को पकड़ने वाले को पर 10 लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
बता दें कि गोल्डी बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) का करीबी है और पंजाब में पिछले कुछ समय में हुई कई वारदातों में वांछित है। लॉरेंस इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है ऐसे में गोल्डी ही कनाडा से लॉरेंस की गैंग चला रहा है।
गोल्डी ए कैटगरी का गैंगस्टर है और अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है। 16 से ज्यादा आपराधिक मामलों में गोल्डी बरार की तलाश जारी है।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गोल्डी बराड़ का हाथ था और उसी ने शूटरों को हथियार व अन्य सामान उपलब्ध कराया था। गोल्डी बराड़ भारत से कनाडा भाग गया। इसके बाद वह वहीं से पंजाब में कई वारदातों को अंजाम देने के लिए साजिश रचता रहा है।