Jewelers Shop Looted in Birsa Chowk : राजधानी रांची में लूटपाट की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है। रांची के बिरसा चौक (Birsa Chowk) स्थित एक ज्वेलर्स (Jewelers) की दुकान में शुक्रवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।
साथ ही दुकान के मालिक को गोली मारकर अपराधी फरार हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिरसा चौक स्थित DD Jewelers में लूट हुई है। घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
अपराधी कितने जेवरात लूट गये हैं, इसका सही आकलन फिलहाल नहीं हो पाया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर आए अपराधी पहले ज्वेलरी दुकान में घुस गए और इस दौरान दुकान में रखे जेवरात को हथियार के बल पर लूटने का प्रयास किया।
दुकान के मालिक ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उन पर गोली चला दी।