NEET Paper Leak : NEET पेपर लीक (Paper Leak) मामले में जांच की गति CBI ने तेज कर दी है।
शुक्रवार को जांच एजेंसी की टीम हजारीबाग (Hazaribagh) से गिरफ्तार ओएसिस स्कूल (Oasis School) के प्रिंसिपल एहसानउल हक और दो अन्य आरोपियों को को देर रात पटना (Patna) लेकर चली गई।
प्रिंसिपल के साथ वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और जमालुद्दीन भी साथ में पटना ले जाए गए। तीनों आरोपियों को शनिवार को CBI के विशेष अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की मांग CBI अदालत से करेगी।
पटना लाकर इन आरोपियों से अब तक मिले पुख्ता सबूतों के आधार पर की गति आगे बढ़ेगी।
ई-रिक्शा चालक से भी पूछताछ
बताया जा रहा है कि CBI की टीम ने प्रश्न-पत्र बैंक तक ले जाने वाले ई-रिक्शा चालक मनोज कुमार से भी पूछताछ की।
पूछताछ के बाद उसे यह कहते हुए छोड़ दिया गया कि जब भी पूछताछ की जरूरत पड़ेगी, उसे पुन: उपस्थित होना होगा।
CBI की टीम ने एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर सह ओएसिस स्कल के प्रिंसिपल एहसानुल हक के दो रिश्तेदारों को भी चरही गेस्ट हाउस में बुलाया था। पूछताछ के बाद इन लोगों को भी छोड़ दिया गया है।