T-20 Word Cup Final : शनिवार यानी आज ही रात 8 बजे T-20 विश्वकप (T-20 World Cup) में भारत-दक्षिण अफ्रीका (INDIA-South Africa) के बीच फाइनल मुकाबला केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा।
आज के मुकाबले में भारतीय टीम 13 साल के ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने की उम्मीद से उतरेगी।
बता दें कि टीम इंडिया लगभग एक दशक से कोई भी टूर्नामेंट जीत नहीं पाया है। वो सेमीफाइनल और फाइनल में तो पहुंचा है लेकिन खिताब जीतने से पहले चोक कर जाता है, जिसके चलते 2013 से उसने कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीत है।
उसे सेमीफाइनल और फाइनल में कई बार हार का सामना करना पड़ा है।
T20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीमों के सफर पर नजर डालें तो अब तक दोनों टीमों अजेय रही हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका को अब तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
ये पहली बार है जब कोई टीम बिना एक भी मैच हारे फाइनल में पहुंची है।
भारत ग्रुप स्टेज पर 3 जीत, सुपर-8 स्टेज पर 3 जीत और सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर जीत दर्ज कर अपना अजेय अभियान बनाए रखा है।
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने भी ग्रुप स्टेज में 4, सुपर-8 स्टेज में 3 और सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर अपना अजेय अभियान जारी रखा है।